सोमवार, 29 अगस्त 2016

भाग्य चमकाने के लिए करें चमत्कारी उपाय



पानी में कर्पूर के तेल की कुछ बूंदों को डालकर नहाएं। यह आपको तरोताजा तो रखेगा ही आपके भाग्य को भी चमकाऐंगा। यदि इस में कुछ बूंदें चमेली के तेल की भी डाल लेंगे तो इससे राहु, केतु और शनि का दोष नहीं रहेगा, लेकिन ऐसे सिर्फ शनिवार को ही करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें