-शुक्रवार को दक्षिणावर्ती शंख में जल भर कर घर में छिड़कने से लक्ष्मीजी द्वार खोलकर आयेंगी।
-21 बत्ती का दिया जलाकर 21 लड्डू का भोग लगाकर 5 लड्डू मां लक्ष्मीजी के चरणों में रखकर बाकी के लड्डू कन्या में बांटें। आपको अपार धन मिलेगा।
-अगर रास्ते में कहीं भी हाथी दिखे तो उसे प्रणाम करने से भी धन आगमन के स्रोत बढ़ेंगे।
-अष्टदल कमल पर एकाक्षी नारियल की स्थापना करें।'' ओम एं ह्रीं श्रीं गणपतये नम:'' मंत्र 108 बार जपें। फिर नारियल को रेशमी वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रखने से धन आगमन होगा।
-अर्क गणपति की स्थापना करके 8 अर्क के फूल चढ़ाने से भी लक्ष्मी जी दौड़ी चली आयेंगी।
-कर्ज़ चुकाने के लिये 5 नारियल गणपति जी पर चढ़ायें। ''ओम गणेश ऋणं छिंदी मंत्र'' और'' ऋण विमोचन गणपति स्त्रोत'' का पाठ करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें