प्रातः काल स्नान करके कच्चा सूत लेकर सूर्य देव के सामने मुँह करके खड़े हो जाएं। फिर सूर्य देव को नमस्कार करके '' ॐ हीं घणी सूर्य '' यह मंत्र बोलते हुए सूर्य देव को जल चढ़ाएं। जल में रोली ,चावल ,चीनी तथा लाल पुष्प डाल ले। इसके बाद कच्चे सूत को लेकर सूर्य देव की ओर मुँह करके गणेश जी का स्मरण करते हुए सात गांठ लगाए इसके बाद इस सूत को किसी खोल में रखकर अपनी कमीज की जेब में रखे इससे आप के सारे बिगड़े कार्य बनने लगेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें