यदि आपको किसी बरगद के पेड़ के नीचे कोई छोटा पौधा उगा हुआ नजर आ जाए तो और वह स्वस्थ दिख रहा हो तो उसे जड़ सहित निकाल कर अपने घर में स्थापित करें। नियमित रूप से उसे जल देकर पूजा करें। कोई भी पेड़ हो जैसे -जैसे वह छोटा पौधा बढ़ता जाएगां वैसे -वैसे आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधरती जाएगी और पैसा आप के पास आने लगेगा इस प्रयोग को करने से गरीब आदमी भी धनवान बन जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें