बुधवार, 3 अगस्त 2016

गणेश जी के इन उपायो से पाएं धन -सम्रद्धि




श्री गणेश जी का पूजन सर्व विदित है। लेकिन हवन सामग्री विशेष प्रयोग करने से विभिन्न प्रकार की सिद्धियां मिलती है। गणेश पूजन में कुमकुम ,हल्दी ,सिंदूर ,अक्षत ,दुर्वो , कमल ,गुलाब गेंदा ,पुष्प तथा नैवेध ,लड्डू -ईख ,मोदक ,श्रीर आदि होते है।


गुड़ की अंगुठे के प्रथम पर्व के बराबर की प्रतिमा बनाकर पूजन करने से धन -धान्य की व्रद्धि होती है।

नीम की लकड़ी के गणेश का पूजन करने से शत्रु शांति तथा वशीकरण सिद्धि होती है।

अर्क काष्ठ की प्रतिमा की पूजन करने  सभी तरह के ऐश्वर्य  प्रदान  होती है।

पार्थिव गणेश का  पूजन करने  से सर्व सिद्धि मिलती है।

पारद गणेश सर्वसिद्धि देने से समर्थ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें