गुरुवार, 25 अगस्त 2016

एक छोटा सा उपाय दिलाता है आमदनी के नए स्त्रोत




किसी भी रात को 3 से 5 बजे के बीच उठें और अपने घर के उस स्थान पर  जायें जहां से खुला  आसमान दिखता हो पश्चिम की ओर मुख करके दोनों हाथ आसमान की ओर उठा कर लक्ष्मी जी से धन की भिक्षा मांगें।  फिर दोनों हथेलियों को मुंह की ओर फेर लें। कुछ दिनों में आमदनी के स्रोत बढ़ने लगेंगे। यह उपाय आप  किसी भी दिन से भी शुरु कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें