शनिवार, 6 अगस्त 2016

स्फाटिक का श्री यंत्र लाता है घर में धन और सम्पत्ति



अगर आप अपने घर में स्फाटिक के श्री यंत्र को प्राण प्रतिष्ठत करा के घर के ईशान कोण में स्थापित करे। रोज लक्ष्मी जी के श्री सूक्त का पाठ करें और सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाने से लक्ष्मी जी का आगमन होने लगेगा क्यों की स्फाटिक में लक्ष्मी जी का निवास होता है. इस तरह स्फाटिक के श्री यंत्र  की   पूजा करने से आप के घर में लक्ष्मी जी का आगमन होने लगेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें