शनिवार, 6 अगस्त 2016

कुशमूल को इस प्रकार पूजित करकें तिजोरी में रख दें शीघ्र होने लगेगी घर में धन वृद्धि





अगर आप रविवार को अपने घर में जब की पुष्प नक्षत्र हो तब आप  कुशमूल को घर लाकर उसे गंगाजल से स्नान कराये। कुशमूल को आप देवता मान कर उसकी पूजा करने के बाद में उसे एक  लाल कपड़े  में लपेटकर कर अपनी तिजोरी में रखे।जिसके बाद आप के घर में धन वर्षा होने लगेगी और धन की कमी दूर हो जाएगीं ।

2 टिप्‍पणियां: