१ -नारियल को चमकीले कपड़े में बांधकर अपने पूजा घर या तिजोरी में रखने से भी धन-वृद्धि होती है।
२ -वेतन मिलने पर, कैश वेतन घर लाकर पूजा स्थान में रखें। ऐसा करने से भी धन आगमन के योग बनेंगे।
३ -आर्थिक तरक्की के लिए घर में ख़राब इलेक्ट्रॉनिक सामान न रखें। नल का पानी खुला न छोड़ें।
४-अगर नल से पानी बहता हो तो उसे तुरंत ठीक करायें। शनिवार को घर से मकड़ी के जाले हटाने और साफ सफाई करने से भी लक्ष्मी जी का घर में आगमन होता है।
५ -घर में जितने दरवाजें हों, उनमें तेल डालते रहें। ध्यान रखें कि कोई दरवाजा खोलते समय आवाज़ न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें