बुधवार, 10 अगस्त 2016

शुक्रवार को गौ माता से पायें सुख -सम्रद्धि का वरदान इस सरल उपाय द्वारा



अगर आप प्रत्येक शुक्रवार को गौ माता को आटा और गुड़ मिलाकर खिलाते है और उसकी  सेवा करते है ।  आप आटा और गुड़ श्यामा गाय को खिलाते है  तो बहुत ही अच्छा होगा जिससे आपकी सभी मनोकामनाए पूर्ण  होगी और आपकी सफलता के मार्ग खुल जाते है। और धन तथा शुख -सम्रद्धि के मार्ग खुल जाते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें