शुक्रवार, 19 अगस्त 2016

श्री राधा -कृष्ण के मुकुट का मोरपंख इस प्रकार रख दे तिजोरी में कभी नही होगी धन की कमी




आज के युग में धन वैभव और शुख सम्रद्धि किस को नहीं चाहिए इसके लिए आपको एक छोटा सा उपाय करना चाहिए। धन  वृद्धि की कामना करते हुये  निवेदन पूर्वक नित्य पूजित  राधा - कृष्ण के मंदिर में उनके मुकुट में दो मोर पंख लगाकर उसकी  ४० दिन तक पूजा करें। ४० दिन तक पूजा करने के बाद उस मोर पंख को लाकर अपनी तिजोरी या लाकर में रख ले। ऐसा करने से धन सम्पति में वृद्धि होना प्रारम्भ हो जाएगी। और सभी प्रकार के रुके हुए कार्य भी इस प्रयोग के करने से बन जाते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें