सोमवार, 15 अगस्त 2016

सभी रुके अटके और बिगड़े काम बनाने के लिए मंगलवार को करें यह टोटका


मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला के साथ चमेली का तेल ,सिंदूर और चने के साथ सूरज मुखी के फूल चढ़ाए। इसके बाद में   ''   ९ पीपल     की पत्तियां'' लेकर चंदन की लकड़ी से उस पर श्री राम लिखकर हनुमान जी को चढ़ाए और बाद में हनुमान जी को  १०८ चक्कर लगाकर प्रार्थना करे आप के सारे बिगड़े काम चुटकी में बन जायेगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें