बुधवार, 3 अगस्त 2016

अशुभ ग्रह को कैसे करें शुभ जानिए यह अद्भुत उपाय



भारतीय ज्योतिष में कुंडली के अशुभ ग्रहों के दोष दूर करने के सरल सुझाव बताये  गए है-

     जानिए अचूक उपाय -


अगर आपका सूर्य अशुभ हो तो पिता की सेवा करें।

अगर आपका चन्द्रमा अशुभ हो तो मां का आशीर्वाद ले।

अगर पिछले जन्म का माँ का कर्ज है तो इस जन्म में मंगल अशुभ होगा माँ को मीठा खिलाने से ग्रह शुभ होने लगेगा।

अगर आपका बुध अशुभ हो तो बहन व बुआ का आशीर्वाद ले और उन्हें प्रसन्न रखे।

अगर आपका गुरु अशुभ हो तो समझिए कि पिछले जन्म का मंदिर का ऋण है। अतः मंदिर में सेवा करे। या दादा या किसी बुज़ुर्ग की सेवा करें।

अगर आपकी कुंडली में शुक्र अशुभ है तो समझिए पिछले जन्म का पत्नी का ऋण है। अपनी पत्नी से कभी तेज आवाज में बात न करे पत्नी का अपमान न करें। उसे गुलाबी वस्तु उपहार दे।

अगर कुंडली में शनि ग्रह राहु अशुभ है। तो अपने अधीनस्थ लोगो को हमेशा खुश रखें नौकरो पर गुस्सा न करें।

अगर केतु कुंडली में अशुभ हो तो पिछले जन्म का पुत्र दोष है। अतः इस जन्म में पुत्र से बैर न रखें उसे मनचाही वस्तु उपहार में देकर इस ऋण का निवारण करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें