सोमवार, 29 अगस्त 2016

किया-कराया समाप्त करने का सरल उपाय



आपको लगता है कि आपके घर में किसी ने कुछ तंत्र कर रखा है तो जावित्री, गायत्री और केसर लाकर उसे कूटकर मिला लें। इसके बाद उसमें उचित मात्रा में गुग्गल मिला लें। अब इस मिश्रण की धूप घर में प्रतिदिन शाम को करें । ऐसे 21 दिन तक ऐसा करेंगे तो तांत्रिक अभिकर्म हट जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें