शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

लक्ष्मी जी की प्रसन्नता के लिए सिर्फ कलावा है पर्याप्त


अगर आप अपनी पूजा में कलावा डालकर दीप जलाते है. तो इससे   लक्ष्मीजी का आगमन नियमित होने लगता है। कलावे का लाल रंग लक्ष्मी जी को बहुत प्रिय है। इसलिए ऐसा आप  नियमित करते है तो लक्ष्मी जी का आगमन आप के घर में होने लगेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें