पति-पत्नी के बीच तनाव को दूर करने के लिए करें यह प्रमाणित उपाय
रात को सोते समय पत्नी अपने पति के तकिये में सिंदूर की एक पुड़िया और पति अपनी पत्नी के तकिये में कपूर की 2 टिकियां रख दें। प्रातः होते ही सिंदूर की पुड़िया घर से बाहर कही उचित स्थान पर फेंक दें तथा कपूर को निकाल कर शयन कक्ष में जला दें। इससे आपस में प्रेम बढ़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें