जब आपको वेतन मिलता है तो कैश वेतन घर लाकर पूजा के स्थान में रखने से आप के घर में धन आगमन होता है । आज कल बैंक में वेतन आने लगा है। जिससे लोग लक्ष्मी जी को घर नही लाते है। लक्ष्मी जी को घर न लाने से उनका अपमान होता है। इसी वजह से लक्ष्मी जी घर के बाहर से चली जाती है। अगर आप चाहते है की आपके घरमे धन का आगमन हो तो आपभी पूरा वेतन निकाल कर अपने घर में लाएं और पूजा घर में रखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें