अगर आप गुरुवार को पुष्प नक्षत्र में स्नान के बाद एक गांठ हल्दी ,हल्दी से रंगे चावल ,नारियल का गोला और एक सुपारी व हल्दी से रंगा एक का सिक्का पीले , रुमाल में बांधे उन सभी वस्तुओं को धूप ,दीप दिखाकर इन चीजो की रोज पूजा करने से आप के घर धीरे -धीरे धन पाने के महायोग बनेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें