रविवार को सुबह स्नान करने से पहले सूर्य के दर्शन करे तभी स्नान करे।
रविवार के दिन सूर्य अस्त से पहले नमक का प्रयोग नही करें।
रविवार के दिन किसी व्यक्ति को मांस व मदिरा का सेवन नही करना चाहिए।
रविवार को बाल न कटवाएं।
रविवार के दिन सरसो के तेल की मालिश न करे। रविवार के दिन तांबे के बर्तन को न बेचे और न खरीदे।
रविवार को इस नियम को करने से मिलेगा मन =सम्मान और होगी धन वृद्धि व प्राप्त होगा ऐश्वर्य।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें