रविवार, 10 जुलाई 2016

कर्ज से शीघ्र छुटकारा पाने के लिए कलश में क्या डालने से मिलेगी सफलता





एक मिट्टी के शुद्ध कलश में पानी भरकर उसमें एक चांदी का सिक्का डालकर अपने घर या व्यवसाय स्थल पर किसी ऐसी गुप्त जगह पर रखें जहाँ सूर्य की रोशनी नहीं आती हो साथ ही अपने पास चांदी का एक चौकोर टुकड़ा अवश्य रखें। कर्ज से शीघ्र छुटकारा मिल जायेगा।

अशोक वृक्ष का पौधा लगाकर उसकी नियमित देखभाल करें। जैसे -जैसे उस वृक्ष की वृद्धि होगी वैसे -वैसे आपके कर्ज में कमी आती रहेगी।

यदि आपका कर्जा उतरने का नाम न ले रहा हो तो एक सफेद सवा मीटर कपड़ा लेकर उस पर लाल गुलाब के फूल रखें और गायत्री  मंत्र पढ़ते हुए कपड़ा बांधकर नदी में बहा दें। शीघ्र ही कर्ज में मुक्ति मिल जाएगी।

रात को सोते समय पलंग के सिरहाने के नीचे किसी बर्तन में जौ रखें। सुबह उठकर उसे जानवरों को खिला दें तो कर्ज उतर जाएगा। 

आप लगातार कर्ज में डूबते जा रहे हो तो श्मशान के कुएं का जल लेकर छः शनिवार लगातार पीपल के वृक्ष में चढ़ाए। शीघ्र ही चमत्कारी परिणाम मिलेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें