सोमवार, 11 जुलाई 2016

जानिए ये उपाय आपको कैसे दिलाएंगे घर में सुख व शांति तथा आय के नए स्त्रोत के रास्ते





यदि आप चाहते है कि घर में सुख -सम्रद्धि तथा शांति के साथ धन का आगमन भी पर्याप्त मात्रा में होता रहे तो इसके लिए यह आवशयक है कि आप अपनी पत्नी का कभी अपमान न करें तथा न ही आवेश में आकर उसे किसी प्रकार की प्रताड़ना दें क्योकि पत्नी को लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है। जब आप लक्ष्मी के स्वरुप को परेशान करेंगे तो लक्ष्मी जी आपसे अवश्य नाराज होगी ओर वहां अपनी कृपा भी नहीं करेगी। 

यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में और उन्नति चाहते है तो अपने निवास अथवा कार्य स्थल की दक्षिणी दीवार पर एक लाल रंग का बल्ब सदैव जलता रहने दें। 


सप्ताह में एक बार किसी भी दिन जल में कपूर डालकर उस जल को उबालें और उस  जल  से पोंछा लगाएं। इससे आपके निवास तथा कार्य स्थल की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी तथा आय के नये स्त्रोत खुलेंगे। 

यदि आप प्रतिदिन किसी वृक्ष को जल अर्पित करें तो यह आपकी आय व घर की सुख -शांति के लिए बहुत लाभकारी है। 

               

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें