मंगलवार, 12 जुलाई 2016

सभी कार्य बाधाओ को दूर करने का सरल उपाय




जब भी घर से बाहर जाएं ,नाक का जो भी स्वर चल रहा हो वही कदम सबसे पहले बाहर रखें। सफलता मिलेगी। 

प्रातः काल गणेश जी को दूर्वा अर्पित करके यदि काम पर जाएं तो कार्य में कोई बाधा नहीं आती। 

हल्दी तथा चावल को पीस कर तथा उसका घोल बनाकर प्रवेश द्वार पर ॐ लिखने से घर की सभी कार्य बाधाऎ समाप्त हो जाती है। 

         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें