शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

शनि को बलवान एवं धन वृद्धि के लिए जरुर पढ़े यह अचूक उपाय



शनि को बलवान करने हेतु एवं धन वृद्धि के लिए     नीलम युक्त शनि यंत्र    गले में लॉकेट के रूप में शीघ्र धारण करें।  इससे धन लाभ होने लगेगा 

शनि व्रत के सहित भगवान शिव पर नित्य   दूध या तिल चढ़ायें

शनिवार का व्रत ५ या ११ हफ्तों तक लगातार करें धन लाभ होगा

काली भैस का पालन करें ,काले सांप को दूध पिलाएं।

शनि की स्तिथि देखकर नीलम धारण करें। नीलम के अभाव में नाव की कील का छल्ला या घोड़े की नाल का छल्ला धारण करें।

शनि के वैदिक या तांत्रिक मंत्र सहित  दशरथ कृत शने शचर स्तोत्र  का पाठ भी शनि कृत समस्त अरिष्टों को दूर करता है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें