मंगलवार, 12 जुलाई 2016

कैसे करें घन के देवता कुबेर को प्रसन्न जानिए कुछ सरल तथा प्रमाणित उपाय

   

घर की गृहलक्ष्मी एवं अन्य स्त्री सदस्य जब भी किसी को दान दे तो घर की देहरी के अंदर से ही दान दें। सदैव अच्छे मन से दान देने वाले ,शुद्ध और पवित्र रहने वाले पर माता लक्ष्मी की अनुकम्पा बनी रहती है। 

घर में और व्यापार स्थल के पूजा घर में दक्षिणावर्ती शंख ,चांदी निर्मित सिद्ध श्रीयंत्र ,कनकधारा यंत्र और कुबेर यंत्र स्थापित करें। एवं प्रतिदिन सुबह शाम धूप दीप जलाकर श्रद्धा से पूजा करें। कुछ ही दिनों में होने वाले चमत्कार आपको आश्चर्य चकित कर देंगे। 

दूसरों से सदैव सौम्य पूर्वक व्यवहार करें। सभ्यता से बात करें। ऐसा व्यवहार रखने वालो से माता लक्ष्मी सदैव प्रसन्न रहती है। 

जब भी माँ लक्ष्मी की पूजा करें लाल रंग का वस्त्र अवश्य प्रयोग करें। लाल रंग माँ लक्ष्मी का प्रिय रंग है। 

   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें