मंगलवार, 12 जुलाई 2016

अगर आप अपने जीवन में सुख सम्रद्धि और सौभाग्य चाहते है तो निम्न बातो का ध्यान रखते है तो माँ लक्ष्मी आपसे कभी नहीं रूठेगी




 यदि आप प्रातः या सांध्य पूजा कर रहे हो और उसी समय कोई अतिथि विशेष कर कोई सुहागन स्त्री आती है तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत है। आप पूजा के बाद उसे जलपान या भोजन अवश्य करावें। 

यदि आप घर का कबाड़ बेचना चाहतेहै। है तो इसे शनिवार के दिन देवें इससे घर की दरिद्रता दूर होती है। कभी भी किसी भिखारी को दान में हल्दी न दें इससे घर की सुख -सम्रद्धि व धन दौलत चली जाती है। 

प्रत्येक अमावस्या को शाम के समय किसी भी मंदिर में खीर अर्पित करने से सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है। 

यदि घर में सुख समृद्धि का वास ना हो तथा क्लेश ही क्लेश हो तो यह उपाय श्रद्धापूर्वक करें। गोबर के छोटे दीपक में गुड़ का टुकड़ा ,तेल और बत्ती डालकर व उसको जलाकर दरवाजे के बीच में रख दें। शीघ्र ही फायदा महसूस हो जाएगा। 

जीवन में सदैव सुख सम्रद्धि बनी रहे इसके लिए किसी भी शुभ समय में अभिमंत्रित किए हुए एकमुखी रुद्राक्ष को गले में धारण करने से सौभाग्य स्थायी रुप से जीवन में बना रहता है। 

    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें