गुरुवार और पुष्य नक्षत्र जिस दिन एक साथ हो उस दिन प्रातः स्न्नान करके एक गाँठ हल्दी पीले रुमाल में रखें। अब हल्दी से रंगे चावल ,साबुत गोला और एक सुपाड़ी भी रखें। इसे धूप -दीप दिखाकर हल्दी से रंगा सिक्का रखें। प्रतिदिन दोनों वक्त इनको धूप -दीप दिखाकर पूजन करें। घर में धन -धान्य की वृद्धि होती चली जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें