गुरुवार, 14 जुलाई 2016

धन संबन्धी सभी इच्छाएं पूरी होगी कैसे बरगद की जड़ में एक गाँठ द्वारा


 आज के युग में धन की इच्छा सभी के लिए जरुरी है और कभी भी हमें अचानक किसी भी जरुरी काम के लिए धन की आवयश्कता होती है परन्तु हमें यह समझ में नहीं आता की धन का प्रबंध कहा से करें। इसके लिए आप यह उपाय  करके लाभ प्राप्त कर सकते है। आप अपनी मनोकामना बोलते हुए बरगद के पेड़ की जटा में गांठ लगा दें। आपको शीघ्र ही धन लाभ होगा। धन लाभ के बाद गांठ खोल दे। यथा सम्भव उस बरगद के पेड़ को जल देते रहें और प्राप्त हुए धन का दुरूपयोग न करें। 

                                         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें