रविवार, 10 जुलाई 2016

कैसे काली मिर्च दिलाएगी भाग्य व सफलता में वृद्धि


प्रतिदिन प्रातः स्नान के पश्चात पूजा करते समय माँ लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति पर दो साबुत लौंग अवश्य चढ़ाएं।

शनिवार के दिन एक कटोरी में सरसो का तेल लेकर उसमे सक्का डालें। उपरांत अपनी छाया इसमें देखकर तेल मांगने वालों को दान कर दें। इससे भाग्य वापस लौटता है।

काली मिर्च के पांच दाने लेकर चार दाने अपने चारों तरफ एवं एक दाना अपने सिर के ऊपर से उछालकर पीछे हट जाएं। यह प्रयोग लगातार पाँच शुक्रवार तक करें लेकिन ध्यान रहें यह प्रयोग गुप्त रुप से करें। शीघ्र ही धन की पूर्ति आपकी सभी अभिलाषा पूरी करेंगी।



       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें