सोमवार, 4 जुलाई 2016

धन ,सम्पति और पैसा पाने के लिए जरुर करें यह उपाय और कभी नहीं रहेगा आपका घर पैसो से खाली






अगर आप पर्याप्त पैसा कमाने के बाद भी धन संचय नहीं हो रहा हो ,तो ये उपायों को आजमाने से आप अपने घर में घर की बरकत बढ़ा पाएंगे।
  

*सुबह कुल्ला किए बिना पानी या चाय न पिएं।

    जूठे हाथों से या पैरो से कभी गौ ,ब्राह्मण तथा अग़्नि का स्पर्श न करें।

    घर में देवी -देवताओं पर चढ़ाएं गए फूल या हार के सूख जाने पर भी उन्हें घर में रखना अलाभकारी होता है

   अपने घर में पवित्र नदियों का जल संग्रह कर के रखना चाहिए। इसे घर के ईशान कोण में रखने से अधिक लाभ होता है।

    काले तिल परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर सात बार उतारकर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें। धन हानि बंद हो जायेगीं।

    रात में चावल ,सत्तू और दही का सेवन करने से लक्ष्मी का अनादर होता है।

    अतः इन वस्तुओ का सेवन नहीं करना चाहिए इससे सुख -सम्रद्धि और आर्थिक स्थति ठीक हो जाती है और धन की कभी कमी नहीं होती है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें