बुधवार, 6 जुलाई 2016

किचन से जुडी इन बातो का ध्यान रखने से होगी ,दिन -दूनी रात चौगुनी बढ़ेगी घर की लक्ष्मी







भारतीय वास्तु में घर के हर हिस्से के बारे में कुछ ऐसी बातें बताई गई है जिन्हे मानने से घर का माहौल तो अच्छा रहता ही है ,साथ में घर में घर में रहने वाले की दिन -दूनी रात चौगुनी तरक्की होने लगती है। हम आज आपको किचन से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताते है जिन्हें मानने से आप खुशहाल हो सकते है......

१  - किचन का स्ट्रक्चर ऐसा होना चाहिए ,जहां से पॉजिटिव एनर्जी का संचार पूरे घर में हो सके। इस तरह होने पर न सिर्फ किचन खुशहाल होगी ,बल्कि यह खुशहाली पूरे घर में फैलेगी।

२  - किचन में कभी भी मंदिर या देवस्थान नहीं बनाना चाहिए। ऐसा होने पर घर में अशांति का वास हो जाता है।

३  - दिशा का चयन अहम है किचन के लिए दक्षिण -पूर्व कोना सबसे अच्छा माना जाता है। यदि यह स्थान उपलब्ध न हो तो उत्तर -पूर्व कोने का चयन करें।

४  - रसोई में चूल्हा की दिशा दक्षिण -पूर्व कीओर रखें तो बेहतर होगा।

५  - सिंक और बेसिन चूल्हे के स्थान से कुछ दूरी पर होना चाहिए। बहता पानी और आग दोनों एक दूसरे के विरोधी है ,इसीलिए इन्हे पास या एक ही दिशा में न रखें।

६  - रेफिरजरेटर को रसोई घर के दक्षिण -पश्चिम दिशा में रखा जा सकता है

७  -  केबिनेट लगवाने के लिए पश्चिमी दीवार सबसे अच्छी है। पूर्वी दीवार पर केबिनेट नहीं लगवाएं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें