शनिवार, 9 जुलाई 2016

किस मंत्र के जपने से नहीं होगा वर्ष के बारह महीने धन का अभाव और कैसे प्राप्त होगी खुशहाली



जो व्यक्ति सूती लाल वस्त्र धारण करके ,लाल ऊन से निर्मित आसन पर उत्तर दिशा की ओर मुख करके लाल मूंगे की माला से निम्नलिखित मंत्र का जप करेगा उसे वर्ष के बारहों महीने उसे धन का अभाव कभी नहीं रहेगा।

   ॐ हीं श्रीं क्लीं क्रो ॐ घण्टाकर्ण महावीर लक्ष्मी पुरय सुख -सौभाग्य कुरु स्वाहा।

ऋण से छुटकारा पाने के लिए सर्वप्रथम पांच लाल गुलाब के पूर्ण खिले हुए फूल ले लो। इसके पश्चात डेढ़ मीटर सफेद कपडा लेकर अपने सामने बिछा ले। इन पांचो गुलाब के फूलों को उसमे गायत्री मंत्र पढते हुए बांध दो। भगवान ने चाहा तो घर में सुख -सम्रद्धि और खुशहाली रहेंगी।


भोजपत्र पर लाल चंदन से मोर के पंख द्वारा पनरिया यंत्र लिखवाकर धारण करने से धन का अतुलनीय लाभ होता है इसे ताबीज के रूप में गले या बाजु मे भी धारण किया जाता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें