आमदनी बढ़ाने के लिए सावन के महीने में किसी भी दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और उसकी यथा विधि विधान से पूजन करें। इस दौरन इस मंत्र का १०८ बार जाप करें -
ऐ हीं श्रीं ॐ नमः शिवायः श्रीं हीं ऐ
प्रत्येक मंत्र के साथ विल्वपत्र पारद शिव लिंग पर चढ़ाए विल्वपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से क्रमशः ऐ हीं श्रीं लिखें अंतिम १०८ विल्वपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद निकाल लें और इसे घर के पूजन स्थान पर रखकर प्रतिदिन पूजा करें आपकी आमदनी बढ़ जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें