रविवार के दिन ताँबे के चौकोर टुकड़ों को जमीन में गाड़ देने से परिवार में खुशहाली बनी रहती है।
घर में सुख -समृद्धि बनाए रखने के लिए घर के पूजा स्थान पर गंगाजल अथवा गंगाजल मिश्रित जल से भरा कलश रखें और इस कलश के ऊपर चावल से भरा लोटा रखकर इसके ऊपर आम की टहनी और नारियल रखना चाहिए। किसी त्यौहार व विशेष मुहूर्त में जल व चावल को बदला जा सकता है।
जो अगर आप सुख समृद्धि चाहते है तो एक पके हुए मिटटी के घड़े को लाल रंग से रंगकर उसके मुँह पर मोती बांध दें तथा उसमें एकाक्षी नारियल रखकर बहते हुए जल में बहा दें।
सफेद बांधकर उसकी बंदनवार बनाकर आक का पौधा जो घर की सीमा में स्वतः ही उग आया हो तथा जिसकी जड़ गणेश की आकृति के समान प्रतीत होती हो ऐसी जड़ को विधिवत घर में लगाकर प्रतिदिन पूजा करने से धन व यश की प्राप्ति होती है।
अगर आम ,अशोक ,पीपल ,अस्वत्य एवं कनेर के पत्ते को एक धागे में बांधकर उसके बंदनवार बनाकर घर के मुख्य दरवजे पर लटका दी जाए तो घर में सुख -समृद्धि के साथ -साथ मन की शांति भी मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें