शनिवार, 9 जुलाई 2016

रविवार के दिन किस की जड़ और किस भुजा में बांधने से दारिद्रय का नाश होगा और धन की वृद्धि होने लगेगी जानिए यह चमत्कारी उपाए



यदि घर या व्यापार व्यवसाय में बार -बार अकारण ही समस्या आ रही हो तो श्याम तुलसी का पौधा लगाएं तथा संध्या के समय प्रतिदिन शुद्ध घी का दीपक जलाएं अनचाही बाधायों से छुटकारा मिल जायेगा।

प्रतिदिन प्रातः काल गायत्री मंत्र का ग्यारह बार जप करने से कार्य की सभी रुकावटें समाप्त हो जाती है।

मघा नक्षत्र में हरसिंगार का बांदा लाकर और विधिपूर्वक उसकी पूजा -उपासना करके ,घर में रखने से धन -वैभव बढ़ता है।

पुष्प नक्षत्र में रविवार के दिन श्वेत पुष्प वाली मदार की जड़ पुरे श्रद्धाभाव से अपने इष्ट का ध्यान करते हुए ,दाहिने भुजा में धारण करने से दुःख -दारिद्रय संकट -विपन्नता सदा के लिए दूर हो जाएगी।

पुष्प नक्षत्र के समय शुक्ल पक्ष में गुरुवार या रविवार को विधिपूर्वक    दरिद्रता  नाशक पवित्री अंगूठी   बनवा लें और माँ लक्ष्मी का भली प्रकार पूजन करके श्रद्धाभाव से दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में धारण कर लें। इस प्रयोग से दारिद्रय का नाश हो जाता है तथा धन की वृद्धि होती है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें