शनिवार, 9 जुलाई 2016

गणेश जी को क्या चढ़ाने से पूरी होगी हर मनोकामना जानिए यह चमत्कारी उपाय






प्रातः काल स्नान के पश्चात पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाकर यदि सच्चे मन से सफलता की प्रार्थना की जाए तो शीघ्र ही पूरी होगी।

शुद्ध तांबे के लोटे में शुद्ध जल लेकर प्रतिदिन यदि तुलसी का पौधा सींचा जाये   ॐ सूर्याय नमः   का सात बार मंत्र जप करते हुए सूर्य का जल अर्ध्य दिया जाए तो मन की सभी इच्छाए शीघ्र ही पूरी होगी।

हर मंगलवार गणेश जी को बेसन के पांच लड्डू का भोग लगाएं। एक लड्डू तो भगवान को चढ़ा दें बाकी चार लड्डू घर के सदस्यों को प्रसाद के रुप में बाँट दें। दूसरे दिन वह एक लड्डू घर के मुखिया को खिला दें। इससे शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूर्ण होती नजर आएगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें