धन हम सबकी जरुरत है। हम सभी चाहते है कि अपार धन -संपदा हमारे पास हो। इन उपयो से आप की आर्थिक स्थिति को मजबूत होगी।
घरेलू संपत्ति प्राप्त करने के लिए दाहिने हाथ की कलाई पर पंडितजी से लाल मौली बंधवा लें।
मंत्र बोलें -
ॐ श्रीं हीं क्लीं ग्लौं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा।
यह हर परिस्थिति को अनुकूल करने के मंत्र है।
चांदी की चेन गले में पहने। धन लाभ होगा।
सुबह जब उठें ,सबसे पहले जरा सा शहद खाएं।
भगवान हनुमान जी का पूजन करें मंगलवार को उनका व्रत रखें।
सूर्यस्त के बाद मीठा प्रसाद बांटे।
८ किलो साबुत उड़द केवल एक बार किसी बहते पानी में बहा दें और हाथ जोड़ कर धन -संपत्ति प्राप्ति की प्रार्थना करें। इस तरह करने से कभी धन की कमी नहीं होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें