शुक्रवार के दिन स्फटिक की माला से ऐ हीं श्रीं क्लीं मंत्र की ग्यारह माला का जाप करना अच्छा रहता है। धन के आगमन होते है।
अन्न देवता का सम्मान करें और कभी व्यर्थ ना जाने दें। सदैव अपने इष्ट का नमन धन्यवाद और दान करने से भी धन भाग्य और खुशहाली का आगमन होता है।परायी स्त्री को अधिक सम्मान से देखने वाले सदैव लक्ष्मी जी की के कृपा पात्र बने रहते है।
बहेड़ा यह त्रिफला का ही एक विशेष भाग होता है। यह एक उपयोगी फल है। रवि पुष्प के दिन इसकी जड़ और पत्ते लाकर उनकी पूजा करें बाद में इन्हे लाल वस्त्र में बाधकर भंडार घर या तिजोरी में रखें धन के लिए यह एक अति लाभकारी प्रयोग है।
एकादशी के दिन भगवान विष्णु को आंवला चढ़ाएं एवं जल में आंवला डालकर स्नान करें माँ लक्ष्मी उस व्यक्ति के घर और जीवन में स्थायी वास करती है।
शुक्लपक्ष के प्रथम गुरुवार से लगातार तीन गुरुवार तक गरीबों में मीठे चावल के इस प्रयोग से आपको इतना लाभ होगा की आप यह प्रयोग हमेशा करना चाहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें