शनिवार, 9 जुलाई 2016

शनिवार को सिर्फ एक उपाय कैसे आपको दिलाएगा धन लाभ





शनिवार की संध्या को हाथ में एक साबुत सुपारी व् तांबे का एक सिक्का लें जाकर उस वृक्ष को बुला कर आएं जिस पर चमगादड़ों का वास हो। फिर अगले दिन यानि रविवार को सूर्योदय से पूर्व उस वृक्ष की एक शाखा लाकर उसका एक टुकड़ा व्यापारिक -संस्थान या अपनी दुकान की गददी या आसन के नीचे रखें और उस वृक्ष का एक पत्ता सिर पर इस प्रकार धारण करें कि उस पर किसी व्यक्ति की दृष्टि न पड़े तथा उसे देखकर कोई टोके भी नहीं। इस टोटके के प्रभाव से दुकान या व्यवसाय या कार्य बहुत तीव्र हो जायेगा जिस कारण धन का भी बहुत लाभ होता है।


घर से बाहर जाते समय चुटकी -भर हींग को दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें। पीली सरसों अपने ऊपर सात बार घुमाकर अपने आगे घर से बाहर फेंक दें। इससे कायो में सफलता प्राप्त होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें