अपनी बहिन और बेटी को हमेशा यथासम्भव मदद करें। इससे आपके पितर प्रसन्न होते है और प्रतिस्वरुप आपको समस्याओं से बचाता है। वे आपको सभी प्रकार की सुख सम्रद्धि के साधन उपलब्ध कराते है।
यदि आप जीवन में पूर्ण सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आप किसी की बुराई न करें किसी का अपमान न करें अथवा किसी के झगड़े में न पड़े क्योकि यदि आप किसी व्यर्थ के चक़्कर में आते है तो आप के आसपास अवश्य ही नकारात्मक ऊर्जा का चक्र निर्मित होता है।
प्रातः काल सायंकाल पूजा के समय अधिकाधिक संख्या में गायत्री मंत्र का जाप किया जाए तो घर -परिवार में सुख -समृद्धि बनी रहेगी।
अपने भोजन में से कुछ भाग पहले निकालें और भोजन के बाद उसे जानवरों को खिलाएं इससे हमेशा सुख -समृद्धि बनी रहती है।
यदि विधारा की जड़ को चांदी में जड़वाकर गले अथवा बाजू में धारण किया जाए तो सुख -समृद्धि के साथ सम्मान भी प्राप्त होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें