घर में एवं व्यापार स्थल में पारद लक्ष्मी एवं पारद विष्णु की मूर्ति स्थापित करके प्रतिदिन संध्या समय लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें।
यदि जातक की आर्थिक स्थिति अचानक ही कमजोर हो जाए तो लक्ष्मी पोटली की किसी शुभ मुहूर्त में अपने धन रखने के स्थान पर रखें परिणाम आपको चकित कर देंगे।
किसी शुभ मुहूर्त में सात गोमती चक्र लेकर उन्हें एक लाल कपड़े में बांध लें। शुक्रवार के दिन बिना किसी के टोके अपने व्यापार स्थल पर इसे बांध दें .व्यापार दिन दोगुना रात चौगुना वृद्धि करने लगेगा।
जीवन में धन की कमी कभी ना रहे और धनागमन के मार्ग अवरुद्ध न हो तो लक्ष्मी कवच को धारण करें परिवर्तन आप स्वंय महसूस करेंगे।
माता लक्ष्मी धन की देवी कही जाती है। अतः धन प्राप्ति के लिए कुबेर और लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का जाप हमेशा अपने मन में करते रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें