गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस में लिखा है कि जिस तरह बड़े जलाशय की मछलियां हमेशा सुखी रहती है। उसी तरह प्रभु के शरण में गए व्यक्ति के सामने कोई भी वाधा नही आती है। जो भक्त अपने कर्म पर पूरा ध्यान लगाकर भगवान पर भरोसा करता है। ईष्वर भी पग -पग पर उसकी मदद करते है
हमारे शास्त्रो में जीवन की वाधाएं दूर करने और कामयाबी के कुछ आसान मंत्र बताए गए है। श्री राम रक्षा स्तोत का एक मंत्र हर तरह की सफलता पाने में बताया गया है।
मंत्र इस तरह है -
रामाय रामभद्राय राम चंद्राय वेधसे
रघुनाथाय नाकाम सीतायाः पतये नमः
एक अन्य मंत्र -
राजिवनयन धरे धनु सायक। भगत विपति भंजन सुखदायक।
सूर्योदय से पूर्व उठकर स्न्नान आदि करके इस मंत्र को ७ मालाएं (१०८ दाने की )जपना चाहिए हर माला की समाप्ति पर धूप गूगल की धूनी में आहुति देनी चाहिए सातो मालाएं पूरी हो जाने पर उस भस्म को सावधानी से उठाकर रख देना चाहिए। इस भस्म को लगाने से बड़ी से बड़ी बाधाएं दूर होती है। और हर काम में सफलता मिलती है।
Good into hindi Blog
जवाब देंहटाएं