शनिवार, 9 जुलाई 2016

क्या करने से शीघ्र पूरी होगी आप की सभी मनोकामनाएं




बरगद के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखते हुए ,यदि उसे बहते हुए जल में छोड़ दिया जाए तो मनोकामना अवश्य पूरी होती है।

प्रातः काल पाँच लाल रंग के फूल यदि हनुमान जी की अर्पित किए जाएं तो हनुमान जी आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे।

यदि प्रतिदिन मंदिर में मीठी वस्तु का भोग लगाया जाए तो शीघ्र ही मनोकामना फलदायी होगी।

किसी शुभ दिन प्रातः काल सन्नादि करके     गौरीशंकर रुद्राक्ष   को शिव जी के मंदिर में चढ़ा आएं। सारी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होंगी।

यदि कोई जातक नीलम या कटेला शुक्ल पक्ष के शनिवार अथवा शनि पुस्य योग में मध्यमा अंगुली में धारण करें तो शीघ्र ही उसकी मनोकामना पूरी होती दिखाई देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें