एक लाल कपडा बिछाकर उस पर महामेरु रखें। उसमे एक तरफ जल का कलश रखे व उस पर श्री यानी लक्ष्मी बीज मंत्र का उच्चारण करते हुए। अंगूठे रिग फिंगर व मिडिल फिंगर से कुमकुम चढ़ाएं। इस तरह ११ दिन इसका अभिषेक करें। फिर इसे अपने धन स्थान पर रखें। आप के घर में कभी धन खत्म नहीं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें