कुछ खास चीजें जेब में रखने से बरकत होती है ,हम आप को बता रहे है १० ऐसी ही चीजों के बारे में जिनमे एक भी चीज जेब में रख लेगे तो होगा आप को बड़ा फायदा -
सात पीली कौड़ी जेब में रखने से जेब हमेशा पैसों से भरी रहती है।
अंडाकार सफेद पत्थर को जेब में रखने से धन और समृद्धि के रास्ते खुलते है। और मानसिक शांति भी बनी रहती है।
जेब में विषम संख्या में गोमती चक्र रखने से कभी पैसों की कमी नहीं होती है। शत्रु भी दूर रहते है।
जेब में कमल गट्टा यानी कमल का बीज रखने से भी कभी धन की कमी नहीं होती है।
अपनी जेब में सफेद रंग के पर्स में एक रुपये के दो और २० रुपये का एक नोट चांदी के तार में लपेटकर रखने से धन लाभ होता है।
किसी शनिवार के दिन पीपल के पत्तो को साफ धोकर उस पर हीं लिखकर जेब में इस तरह रखे की पत्ते को नुकसान न हो होगा धन लाभ।
माँ लक्ष्मी को चढ़ाए गए चावल शुभ होते है इन चावलों से कुछ दानें एक कागज की पुड़िया बनाकर अपनी जेब में रखें धन लाभ होगा।
जेब में छोटा श्री यंत्र रखने से विचारों की सकारात्मकता बनी रहती है व पैसों से जुड़े हर काम में फायदा होने लगता है।
ऐसा चित्र जिसमे मां लक्ष्मी विष्णु भगवान के पैर दबा रही हो। को जेब में रखने से पैसो की कमी नहीं होती है।
शुक्रवार के दिन शुभ समय में लघु नारियल की पूजा कर रखने से जेब हमेशा भरी रहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें