शनिवार, 4 जून 2016

कैसे दे सूर्य को जल ,क्या मिलता है फल जानिए चमत्कारी उपाय




भगवान सूर्य को जल दान की विशेष महन्ता है। प्रतिदिन प्रातः काल लाल चंदन लाल पुष्प ,चावल आदि ताबे के पात्र में जल भर कर प्रसन्न मन से सूर्य मंत्र का जाप करते हुये भगवान सूर्य को जल देकर पुष्पांजलि देनी चाहिए। इस जल दान से भगवान सूर्य प्रसन्न होकर आयु ,आरोग्य ,धन ,धान्य ,पुत्र तेज ,यश ,विद्या ,वैभव और सौभाग्य को प्रदान करते है तथा सूर्य लोक की प्राप्ति होती है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें