शुक्रवार, 24 जून 2016

कैसे एक पौधा जो चमकाये आपकी किस्मत को जानिए यह दुर्लभ उपाय



यह पौधा घर में सुःख व सम्रद्धि का घोतक माना जाता है। घर व आफिस में आकर्षण का केंद्र बनने के साथ -साथ भाग्य को भी चमकाता है। इसे आफिस में अपनी मेज पर दाहिने तरफ रखने से लोग आपसे प्रभावित होगे एवं किसी नकारात्मक ऊर्जा का आप पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। घर में इसे पूर्व या दक्षिण दिशा में रखें जिससे कि वास्तु दोष में कमी आती है तथा परिवार की प्रगति के लिए नये स्रोत मिलते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें