किसी भी रविवार को एक गिलास दूध का यह उपाय करेंगे तो आप पैसो का सुख प्राप्त करेंगे। यह उपाय करने के लिए आप को रविवार की रात को सोते समय १ गिलास में दूध भरकर अपने सीर के पास रखकर सोना है। इस के लिए ध्यान रखे कि नींद में दूध गिरना नहीं चाहिए। सुबह उठने के बाद नित्य कर्मों से निवृत्त हो जाएं। इस के बाद इस दूध को किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दे। ऐसा हर रविवार को करने से कार्यों में सफलता मिलने लगेगी। और पैसों की कमी दूर हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें