शुक्रवार, 24 जून 2016

जानिए यह उपाय आप को कैसे दिलाएंगे धन ,सुख -समृद्धि। ... ... अवश्य पढ़े





धन समृद्धि पाने के लिए


जो भक्त शुक्रवार को माँ लक्ष्मी की पूजा करते है ,उनके लिए संसार में कुछ भी कठिन नहीं है। ऎसे भक्तो के घर में माँ लक्ष्मी का वास सदा बना रहता है।


घर की लक्ष्मी देवी गृहिणियों यानि घर की महिला में ,लज्जा ,क्षमा ,शील ,प्रेम और ममता रूप में विराजमान रहती है। यह मकान में प्रेम तथा जीवंतता का संचार कर  उसे घर बनाती है। इनके न रहने पर घर में कलह ,निराश आदि से भर जाता  है ।


गृहस्वामिनी को भी गृहलक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। जहां गृहस्वामिनी का सम्मान नहीं होता है ,माँ लक्ष्मी उस घर को त्याग देती है।


इस लिए धन -समृद्धि की चाह रखने वालो को हमेशा माँ लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए और घर की लक्ष्मी यानी माँ ,स्त्री ,बेटी सभी का सम्मान करना चाहिए।



सुबह उठते ही माँ लक्ष्मी को नमन कर सफेद वस्त्र धारण करें और माँ लक्ष्मी के श्री स्वरूप व चित्र के सामने खड़े हो कर श्री सूक्त का पाठ करें एवं कमल का फूल चढ़ाएं।


शुक्रवार को माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर शंख ,कौड़ी ,कमल ,मखाना ,बताशा माँ को अर्पित करें। यह सब महालक्ष्मी मां को बहुत प्रिय है।


इस दिन गजलक्ष्मी मां की उपासना करने से संतान की प्राप्ति होती है।


वीर लक्ष्मी माता से भाग्य के साथ स्वास्थ्य भी देने वाली होती है।

इस तरह करने से आप के घर में माँ लक्ष्मी का सदैव वास होगा।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें