शनिवार, 25 जून 2016

पानी में क्या डालकर पीने से दूर होगी आप की धन संबंधी समस्या जानिए यह चमत्कारी उपाय







धन की परेशानी दूर करने हेतुः पैसों की तंगी से परेशान है। मेहनत करने के बाद भी फल नहीं मिल रहा है तो  किसी भी सोमवार की रात जब चंद्रोदय हो जाए तो उसके बाद अपने पलंग के चारो कोनों में चांदी की कील ठोक दें। चांदी की कील छोटी -छोटी भी लगाई जा सकती है। इस उपाय से पैसो की समस्याएं दूर होने लगती है।


चांदी का पानी ; एक अन्य चमत्कारी टोटके के अनुसार यदि संभव हो तो हमेशा चांदी के बर्तन में पानी पीए। चांदी बर्तन ना हो तो गिलास में पानी भरें और उसमे चांदी की अंगूठी डालकर पानी पीए। यह प्राचीन ,सरल चमत्कारी उपाय है। इससे धन संबंधी समस्या  दूर हो जाती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें