भगवान श्री गणेश के १२ नामो का अति महत्त्व है।
भगवान गणेश के १२ नाम अर्थ सहित -
१ सुमुख ; सुन्दर मुख वाले
२ एकदंत ;एक दन्त वाले
३ कपील ;कपील वर्ण वाले
४ गजकर्ण ;हाथी के कान वाले ५ लम्बोदर ;लम्बे पेट वाले
६ विकट ;विपत्ति का नाश करने वाले
७ विनायक ;न्याय करने वाले
८ धूम्रकेतु ;धुंए के रंग वाले पताका वाले
९ गणाध्यक्ष ;गुणों और देवताओं के अध्यक्ष
१० भालचंद्र ;सर पर चंद्रमा धारण करने वाले
११ गजानंद ;हाथी मुख वाले
१२ विघ्रनाशक ;विघ्र को खत्म करने वाले
रोज भगवान गणेश के नाम लेने से सुख समृधि में बढ़ोतरी होती है। बुद्धि और रोजगार के कार्यो में उन्नति होती हे। और धन की कभी कमी नहीं होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें